नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट के इस घड़ी में सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल आज से रसोई गैस के दामों में बड़ी कटौती हुई है। मई महीने से जारी नई कीमत में गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर में 162 रुपए सस्ता हुआ है।
Read More News: देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 1993 नए केस, 73 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की कुल संख्या 35 हजार के पार
जिसके चलते अब देश के प्रमुख राज्यों जैसे दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 581.50 रुपए हो जाएगी। इससे पहले सिलेंडर की कीमत 744 रुपये थी। बता दें कि यह जनवरी 2019 के बाद सबसे बड़ी कटौती है। उस समय सिलेंडर की कीमतों में 150 रुपए सस्ता हुआ था।
Read More News: महाराष्ट्र में फिर सियासी उथल-पुथल, सरकार पर मंडराया संकट
इधर मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 714.50 रुपये से घटकर 579 रुपये रह गई। वहीं पिछले महीने अप्रैल में 61.50 रुपये और मार्च में 53 रुपये कम हुए जबकि फरवरी में दाम 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। फिलहाल मई महीने में सरकार ने गैस की कीमतों में कमी कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है।
Read More News: पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 15,759, अब तक 346 की मौत
जानकारी के मुताबिक कॉमर्शियल उपयोग वाले 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 1,285 रुपये से घटकर 1,029.50 रुपये रह गई है। बता दें कि रसोई गैस ग्राहकों को सरकार सालभर में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। जो ग्राहक इससे अधिक सिलेंडर खरीदते हैं या जिन्होंने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है उन्हें बाजार मूल्य पर बिना सब्सिडी के सिलेंडर खरीदना होता है।
Read More News: चीन के लिए PR एजेंसी की तरह काम रहा WHO, आनी चाहिए शर्म- डोनाल्ड ट्रंप
तकनीकी खर्च में मंदी नहीं, एआई कोपायलट को लेकर बहुत…
14 hours agoसेबी ने इरोज इंटरनेशनल मामले में सुनील लूला पर 50…
15 hours ago