पहले इश्क...फिर कत्ल की कोशिश! जैसे-तैसे जान बचाकर अस्पताल पहुंची युवतियां, सुनाई आपबीती | love...then attempt murder! As soon as the girls reached the hospital after saving their lives, they narrated their ordeal

पहले इश्क…फिर कत्ल की कोशिश! जैसे-तैसे जान बचाकर अस्पताल पहुंची युवतियां, सुनाई आपबीती

पहले इश्क...फिर कत्ल की कोशिश! जैसे-तैसे जान बचाकर अस्पताल पहुंची युवतियां, सुनाई आपबीती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: June 28, 2021 6:13 pm IST

रायसेन: जिले के सिलवानी में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां भोपाल से दो युवक, दो युवतियों को शादी का झांसा देकर रायसेन लाए और सिलवानी के जमुनिया घाटी में मौत के घाट उतारने की कोशिश की। लेकिन युवतियां किसी तरह बचकर सड़क पर पहुंची और वहां से एम्बुलेंस से सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र। यहां प्राथमिक इलाज के बाद, उन्हें रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

Read More: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 9 लोगों की मौत, तीन घायल

आपको बता दें कि भोपाल के अशोका गार्डन की दोनों सगी बहनों को निखिल और और करण नाम के युवक शादी का झांसा देकर रायसेन लाए थे। पीड़ित युवतियों ने बताया की युवकों से 3 साल पुरानी दोस्ती है और इन्होंने हमारे साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। बाद में रायसेन में रहने का बहाना बनाकर लाए और मौत के घाट उतारने की कोशिश की। आरोपियों के खिलाफ सिलवानी थाने में केस दर्ज किया गया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का निर्देश- किसानों को न हो खाद की कमी, विशेषकर यूरिया और DAP की आपूर्ति सुनिश्चित करें

 
Flowers