होशंगाबाद। सिवनी मालवा के ग्राम लोखरताई का एक प्रेमी जोड़ा लाख परेशानियों के बाद आखिरकार एक हो गए, जिसके साक्षी परिजन दोस्त रिश्तेदार ग्रामीण से लेकर पुलिस भी बनी। दरअसल परिजनों को पूजा और दुर्गेश के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलते ही पूजा के परिवार वालों ने दुर्गेश के साथ मारपीट कर दी थीं। जिसके बाद दुर्गेश को अस्पताल मे भर्ती किया गया। लेकिन उसके बाद पूजा और दुर्गेश का एक दूजे के लिए अटूट प्रेम को देख दोनों परिवार के लोग राजी हो गए और सिवनी मालवा थाने में ही पूजा और दुर्गेश ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर हमेशा के लिए एक हो गए।
ये भी पढ़ें: 10 दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय, लगातार मौतों से दहशत में ग्रामीण, हर व्यक्ति के स्वास्थ्…
इस शादी ने इस कहावत को भी चरितार्थ कर दिया कि जब किसी को दिल से चाहो तो पूरी कायनात भी उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि लोखरतलाई के रहने वाले युवक युवती पूजा और दुर्गेश का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों बालिग हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते है।
ये भी पढ़ें: दमोह का दंगल! बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन..उपचुनाव के लिए बिछ चुकी सिय…
लेकिन युवती के परिजन इस बात से राजी नही थे इस बात को लेकर युवती के परिजन ने युवक और उसके परिजन के साथ मारपीट की मामला थाने पहुँचा थाने में मामला दर्ज होने के बाद युवक ओर युवती दोनों परिवार के बीच आपसी सहमति बनी और दोनों के परिजन की आपसी सहमति से पूजा और दुर्गेश ने थाने में दोनों एक दूसरे से माला पहना कर शादी की।
ये भी पढ़ें: होम आइसोलेशन में रहने वालों को खुद लेनी होगी दवाई, मध्यप्रदेश में आ…
Follow us on your favorite platform:
BJP MLA Pritam Singh Lodhi Latest News : BJP विधायक…
12 hours agoMP News : सीएम डॉ. मोहन यादव पुणे में करेंगे…
12 hours ago