सीएम सर शादी पर रोक लगा दीजिए, रुक जाए गर्लफ्रेंड की शादी, युवक के ट्वीट पर युवती बोली-...दिल में तुम ही बसे हो पंकज | lover urged cm nitish to ban marriages in bihar corona lock down if his girlfriend marriage would cancel

सीएम सर शादी पर रोक लगा दीजिए, रुक जाए गर्लफ्रेंड की शादी, युवक के ट्वीट पर युवती बोली-…दिल में तुम ही बसे हो पंकज

सीएम सर शादी पर रोक लगा दीजिए, रुक जाए गर्लफ्रेंड की शादी, युवक के ट्वीट पर युवती बोली-...दिल में तुम ही बसे हो पंकज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: May 18, 2021 2:59 pm IST

पटना: कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान कई अजीबोगरीब मामले भी सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, जहां एक युवक ने मुख्यमंत्री से शादी ब्याह पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हैरानी की बात ये है कि युवक ने ऐसी मांग इसलिए की है क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और तय हो गई है और 19 मई को उसकी शादी होने वाली है।

Read More: भूपेश कैबिनेट के फैसले: लद्दाख बॉर्डर पर शहीद जवान की बहन को अनुकंपा नियुक्ति, बस संचालकों का टैक्स भुगतान 4 माह आगे बढ़ा, देखिए अन्य बड़े निर्णय

पंकज कुमार गुप्ता नाम के शख्स ने सीएम नीतीश कुमार को ट्वीट कर लिखा है कि सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी girlfriend की शादी थी 19 मई को वह भी रुक जाती। आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे।

Read More: पिनराई विजयन माकपा विधायक दल के नेता चुने गए, 20 को कैबिनेट का विस्तार, केके शैलजा को नहीं मिली जगह

पंकज के इस ट्वीट पर नीतीश कुमार ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, कुचलकर फरार हुआ कार सवार युवक

वहीं, पंकज के इस इस ट्वीट पर उसकी गर्लफ्रेंड ने रिप्लाई करते हुए कहा है कि तुम जब हमको छोड़कर पूजा से बात करने गए थे मैं भी बहुत रोती थी पंकज। आज मैं खुशी से शादी कर रही हूं तो ऐसा मत करो प्लीज़। लेकिन पंकज भले मैं शादी किसी से कर लूं, दिल में तुम्हीं बसे रहोगे। शादी में जरूर आना, मैं तुम्हें देखकर विदा होना चाहती हूं।

Read More: फैसले.. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की होगी शुरुआत, प्रति एकड़ दी जाएगी 10 हजार की राशि