Lover married a married woman Patna : चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने प्रेमी ने शादीशुदा महिला से की शादी, खूब वायरल हो रही तस्वीरें.. देखें | Lover married a married woman in front of the toilet in a moving train

Lover married a married woman Patna : चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने प्रेमी ने शादीशुदा महिला से की शादी, खूब वायरल हो रही तस्वीरें.. देखें

Lover married a married woman Patna : चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने प्रेमी ने शादीशुदा महिला से की शादी, खूब वायरल हो रही तस्वीरें.. देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: June 11, 2021 6:36 am IST

Lover married a married woman Patna : पटना। प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते.. एक दूसरे को पाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। यहीं वजह है कि प्रेमी जोड़े अनोखी शादी कर सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं अब बिहार में सामने आए एक नए मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां एक युवक ने चलती ट्रेन में टायलेट के सामने शादीशुदा महिला से शादी कर ली। महिला के मांग में सिंदूर भरते हुए युवक दिखाई दे रहा है। टायलेट के सामने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

View post on imgur.com

Read More News:  निगम मंडल…नई नियुक्तियां…कब तक करना होगा इंतजार…आखिर क्यों रुकी हैं निगम-मंडल और आयोग में नियुक्तियां?

बता दें कि यह मामला बिहार के सुल्तानगंज जिले के भीरखुर्द का है। जानकारी के मुताबिक भीरखुर्द के उधाडीह गांव निवासी आशू कुमार का गांव की ही एक महिला अनु कुमारी के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच लड़की के घर वालों ने उसकी शादी किरणपुर गांव के युवक करा दी गई।

Read More News: माफिया Vs मर्दानी…किस तरफ है सरकार?

शादी के बाद भी लड़की प्रेमी को भूल नहीं पाई और एक दिन अपना ससुराल छोड़र भाग निकली। दोनों ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मिले। यहां से ट्रेन पकड़ी और बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए। इस बीच दोनों ने चलती ट्रेन के टॉयलेट के सामने शादी रचा ली। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद लिया। जिसके बाद फोटा सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। वहीं अब यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

Read More News:  राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हुए साइबर ठगी के ​शिकार, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर खाते से उड़ाए पैसे

 

 
Flowers