प्रेमी ने शादी से किया इंकार, तो युवक के घर के सामने धरने पर बैठ गई प्रेमिका, कहा- शादी करूंगी तो उसी से, वरना... | lover kannauj boyfriend house girlfriend getting married premika ka premi ke ghar par dharna 

प्रेमी ने शादी से किया इंकार, तो युवक के घर के सामने धरने पर बैठ गई प्रेमिका, कहा- शादी करूंगी तो उसी से, वरना…

प्रेमी ने शादी से किया इंकार, तो युवक के घर के सामने धरने पर बैठ गई प्रेमिका, कहा- शादी करूंगी तो उसी से, वरना...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: May 21, 2021 5:01 pm IST

कन्नौज: प्यार में धोखे की कहानी तो आपने कई सुनी और देखी होगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नौज के एक गांव से प्यार ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरसअल प्यार में धोखा मिलने पर एक युवती अपने प्रेमी के घर पर धरने पर बैठ गई है। बताया जा रहा है कि युवती पिछले 80 घंटे से प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी है। युवती इस बात पर अड़ी हुई है कि शादी करेगी तो उसी से जिससे वह प्यार करती है, नहीं तो कर खुदकुशी कर लेगी। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा के लिए एक महिला सिपाही और दो जवान 24 घंटे तैनात किए हैं।

Read More: ‘टूलकिट’ मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह को नोटिस जारी, कहा- 24 मई को साढ़े 12 बजे घर पर रहें, पुलिस आएगी पूछताछ करने

मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज के सौरिख क्षेत्र के विशुना गांव में रहने वाले युवक और इटावा के भरथना के एक गांव की युवती के बीच एक साल पहले मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्यार नजदीकी बढ़ने लगी तो बता शादी तक पहुंच गई। लेकिन युवक के के घर वाले नहीं माने, तो दोनों 8 अप्रैल को घर से भाग गए। 12 अप्रैल को युवती के परिजनों ने भरथना थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। कुछ दिन बाद युवक युवती को लेकर अपने घर पहुंचा लेकिन परिजन राजी नहीं हुए। मामला पुलिस तक पहुंचा तो परिजनों ने शादी की हामी भर दी।

Read More: छत्तीसगढ़ पुलिस के ASI से SI पद के लिए फिटलिस्ट जारी, इस साल रिटायर होने वाले कई ASI इस वजह से रह गए वंचित, देखें लिस्ट

मामला कोर्ट में पहुंचा तो दोनों ने मर्जी से शादी करने की बात कबूल कर ली, दोनों बालिग थे इसलिए कोर्ट ने भी केस खत्म कर दिया। घर पहुंचते ही युवक और उसके परिजन फिर मुकर गए। इसके बाद युवती 19 मई को अपने प्रेमी के घर पहुंची, लेकिन तब तक वे घर पर ताला जड़कर फरार हो चुके थे।

Read More: रिकवरी के बाद भी पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर असर कर रहा कोरोना, कभी नहीं कर पाएंगे सेक्स, ये हो रही समस्याएं

युवती को ऐसे हाल में देखकर पहले तो ग्रामीणों ने खाना दिया, लेकिन पुलिस की दखलअंदाजी को देखते हुए ग्रामणों ने भी हाथ खींच लिया। वहीं, अब सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी युवती को खाना देते हैं और प्रेमिका घर के बाहर बने टॉयलेट का इस्तेमाल करती है।

Read More: 7 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, बच्चे और युवा आ रहे संक्रमण की चपेट में, हालात को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

 
Flowers