कन्नौज: प्यार में धोखे की कहानी तो आपने कई सुनी और देखी होगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नौज के एक गांव से प्यार ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरसअल प्यार में धोखा मिलने पर एक युवती अपने प्रेमी के घर पर धरने पर बैठ गई है। बताया जा रहा है कि युवती पिछले 80 घंटे से प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी है। युवती इस बात पर अड़ी हुई है कि शादी करेगी तो उसी से जिससे वह प्यार करती है, नहीं तो कर खुदकुशी कर लेगी। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा के लिए एक महिला सिपाही और दो जवान 24 घंटे तैनात किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज के सौरिख क्षेत्र के विशुना गांव में रहने वाले युवक और इटावा के भरथना के एक गांव की युवती के बीच एक साल पहले मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्यार नजदीकी बढ़ने लगी तो बता शादी तक पहुंच गई। लेकिन युवक के के घर वाले नहीं माने, तो दोनों 8 अप्रैल को घर से भाग गए। 12 अप्रैल को युवती के परिजनों ने भरथना थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। कुछ दिन बाद युवक युवती को लेकर अपने घर पहुंचा लेकिन परिजन राजी नहीं हुए। मामला पुलिस तक पहुंचा तो परिजनों ने शादी की हामी भर दी।
मामला कोर्ट में पहुंचा तो दोनों ने मर्जी से शादी करने की बात कबूल कर ली, दोनों बालिग थे इसलिए कोर्ट ने भी केस खत्म कर दिया। घर पहुंचते ही युवक और उसके परिजन फिर मुकर गए। इसके बाद युवती 19 मई को अपने प्रेमी के घर पहुंची, लेकिन तब तक वे घर पर ताला जड़कर फरार हो चुके थे।
युवती को ऐसे हाल में देखकर पहले तो ग्रामीणों ने खाना दिया, लेकिन पुलिस की दखलअंदाजी को देखते हुए ग्रामणों ने भी हाथ खींच लिया। वहीं, अब सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी युवती को खाना देते हैं और प्रेमिका घर के बाहर बने टॉयलेट का इस्तेमाल करती है।
मणिपुर में आईईडी, देसी रॉकेट जब्त
1 hour ago