दिल्ली- लोकसभा चुनाव में करारी हार के लिए कांग्रेस पार्टी अब मनन चिंतन करने के लिए बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्य समिति की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई ने बैठक बुलाई है।
ये भी पढें –कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, राहुल-सोनिया हार पर मंथन के साथ ले सकते हैं बड़े फैसले.. देखें
ज्ञात हो कि cwc की बैठक शनिवार को होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। वे आज रात नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की cwc की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कर सकते हैं इस्तीफे की पेशकश।
ये भी पढें –मध्यप्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट की बैठक इस बार लगातार दो दिन, जानिए क्यों
बता दें कि कांग्रेस बैठक में मुख्य रूप से हार के कारणों पर विचार किया जाएगा।बैठक में राहुल गांधी के अलावा यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल होंगे।