जीत के जश्न में टुटा विजय रथ, महिला गंभीर | lok sabha election 2019 :Broken victory rath , a woman serious

जीत के जश्न में टुटा विजय रथ, महिला गंभीर

जीत के जश्न में टुटा विजय रथ, महिला गंभीर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: May 24, 2019 1:29 pm IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से सब तरफ उत्साह का माहौल है। हर जिले में अपने लोकप्रिय प्रत्याशी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर से जीत दर्ज करने वाले विवेक शेजवलकर के समर्थकों ने बीजेपी का विजय जुलूस रथ बना कर निकाला। लेकिन विजय रथ में अधिक संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ता के चढ़ जाने से विजय रथ का हिस्सा टूट गया जिसके बाद एक महिला कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें –अनियंत्रित बस घुसी कॉलेज बिल्डिंग में, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

विजय जुलूस में विजय रथ पर सवार बीजेपी नेता विवेक शेजवलकर सुरक्षित हैं। बाकी किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। बता दें कि उस विजय रथ में विधायक भारत सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित कई लगभा 30 महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।
ये भी पढ़ें –कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे भूपेश …

 
Flowers