चंबा: देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों नए मामले सामने आने के बाद अब हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां के एक स्कूल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि टीचर, बच्वे सहित स्कूल के 158 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को स्कूल के एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित होेन की पुष्टि हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने स्कूल के सभी स्टाफ और बच्चों की कोरोना जांच की, जिसके बाद 158 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में स्कूल के छात्र, अध्यापकों, हेल्पर्स समेत कुछ लोग भी शामिल हैं।
Read More: नियमों का पालन नहीं करने पर सील कर दी जाएगी दुकान, मास्क और सैनिटाइजर रखना जरुरी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 408 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना के चलते 10 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 3,577 हो गई है, जबकि अब तक कोरोना के चलते 1,057 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 1,03,558 नए मामलों में से 81.90 प्रतिशत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब से हैं, जहां संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतारी दर्ज की जा रही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि केवल महाराष्ट्र में ही एक दिन में सर्वाधिक 57,074 नए मामले यानी कुल 55.11 प्रतिशत मामले सामने आए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5,250 और कर्नाटक में 4,553 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,41,830 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के अंदर उपचाराधीन मामलों में कुल 50,233 की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’
45 mins ago