चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा नेतृत्व वाली खट्टर सरकार ने लॉकडाउन में रियायत देते हुए अब दुकान खोलने के समय में बदलाव किया है। दुकान खोलने का समय जो पहले सुबह 7 बजे से 12 बजे तक था वो अब सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। इसमें ऑड-ईवन का नियम लागू होगा।
ये भी पढ़ें: आमिर खान का वीडियो शेयर कर बोले बाबा रामदेव, मेडिकल माफियाओं में हि…
इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कॉलेज, ITI और स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। वहीं महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को कुछ छूट देते हुए एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा: सीबीएसई, आईसीएसई कई विकल्पों पर कर रह…
दुकाने खुलने का समय जो पहले सुबह 7 बजे से 12 बजे तक था वो अब सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। इसमें ऑड-ईवन का नियम लागू होगा। कॉलेज, ITI और स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर https://t.co/Y2sNwq6QSD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया कि, ब्लैक फंगस के लगभग 750 मामले आ चुके हैं जिसमें 58 ठीक हो चुके हैं, 50 की मौत हो हुई है और 650 का ईलाज चल रहा है। हमें अभी तक इसके दवा की 6000 से अधिक शीशीयां मिल चुकी हैं जिसमें से 1200 शीशीयां उपलब्ध हैं। अगले 2 दिन में 2000 शीशीयां और आने वाली हैं।