रायपुर। कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए राजधानी रायपुर के कलेक्टर एस भारतीदासन ने 21 जुलाई की रात 12 बजे से लॉकडाउन की घोषणा की है, जो 28 जुलाई 12 रात बजे तक लागू रहेगा। वहीं कलेक्टर ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार ज्यादा कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन होगा।
Read More News: 40 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने समिति प्रबंधक के घर मारा छापा, कार्रवाई जारी
वहीं लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है। जिसके तहत राशन, दूध, दवा, की दुकानें समय अवधि के बीच खुली रहेंगी। इस बार किराना दुकानों को संचालन की अनुमति नहीं रहेगी। इसके साथ ही शराब की दुकानें को भी बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है।
Read More News: लड़की से गैंगरेप-हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़…
लॉक डाउन को लेकर कलेक्टर ने पीसी के माध्यम से तमाम जानकारियां दी हैं। कलेक्टर ने बताया कि दो नगर निगम क्षेत्र रायपुर और बिरगांव में 240 से ज्यादा इलाकों में कंन्टेंनमेंट जोन हैं रायपुर में 200 से ज्यादा, बिरगांव में 40 से ज्यादा इलाकों को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इन दोनों इलाकों में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है।
Read More News: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में लॉकडाउन का ऐलान, कलेक्टर्स ने जारी किया आदेश, देखें तारीख और लॉकडाउन की अवधि