नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन, सीएम बघेल ने सभी मेयर्स से फोन पर चर्चा कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी | Lockdown should be strictly followed in urban areas, CM Baghel discussed the phone with all the Mayors and inquired about the arrangements

नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन, सीएम बघेल ने सभी मेयर्स से फोन पर चर्चा कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी

नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन, सीएम बघेल ने सभी मेयर्स से फोन पर चर्चा कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : March 30, 2020/11:04 am IST

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नगर निगम के महापौरों से चर्चा कर नगरीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन हो और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

पढ़ें- विश्व चैंपियन बॉक्सर का विवादित वीडियो, लॉकडाउन में पत्नी या गर्लफ्रेंड को पीटने का तरीका बताया, हो रही आलोचना

मुख्यमंत्री बघेल ने नगर निगम चरौदा की महापौर मती चंद्रकला मांडले, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, अंबिकापुर के महापौर डाॅ. अजय तिर्की, रायगढ़ के महापौर जानकी काटजू, चिरमिरी के महापौर कंचन जायसवाल, कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव, बिरगांव की महापौर अंबिका यादव और धमतरी के महापौर विजय देवांगन से चर्चा की।

पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 92 नए मामले, चार की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 29

मुख्यमंत्री ने चर्चा में कहा कि नगरीय क्षेत्रों में लाॅक डाउन का कडाई से पालन किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में आवश्वक सेवाएं सतत रूप से बनी रहे। इस दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। समय-समय पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालयों को सेनेटाइज्ड किया जाए। आवश्यक सेवाओं की आपर्ति के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। गरीब परिवारों को लाॅक डाउन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्हें राशन आदि समय पर मिले।

पढ़ें- रूस में फंसे MBBS की पढ़ाई करने गए 300 भारतीय छात्र, वीडियो जारी कर सरकार से लगाई मदद की गुहार

महापौरों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पानी, बिजली और सफाई से जुड़े कर्मचारी 24 घंटे उपलब्ध रहें। नगरीय क्षेत्रों में कंट्रोल रूम भी नियमित रूप से कार्यरत रहंे। असहाय और जरूरत मंदों को राशन की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। राशन और किराना दुकान, मेडिकल, सब्जी और दूध आदि की दुकाने तय समय सीमा तक खुले। गरीब और जरूरत मंदों की सहायता के लिए स्वंय सेवी संगठनों की मदद ली जाए। नगरीय क्षेत्रों में अस्पतालों में चिकित्सक और स्टाफ की उपस्थिति देख ली जाए। अस्पतालों में जरूरी सुविधाओं और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। राशन के लिए घर पहुंच सेवाएं संचालित की जाए।