31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला | Lockdown: Schools, colleges and educational institutions will remain closed till May 31, in view of the transition to Corona, the government of this state took the decision

31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: May 2, 2021 12:45 pm IST

श्रीनगर: देशभर में में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रही है। तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या के चलते अस्पतालों की व्यवस्था बिगड़ गई है। मरीजों को बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। हालात पर नियंत्रण करने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी बड़ा फैसला लिया है।

Read More: रायपुर के कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी प्रकार के बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध, संक्रमण से बचाव की स्थिति पहले से बेहतर

मिली जानकारी के अनुसार सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी / कौशल विकास केंद्रों को जम्मू-कश्मीर में 31 मई तक बंद कर दिया गया है। मौजूदा समय में 11 जिलों में गुरुवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुला, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी, ऊधमपुर, बड़गाम, कुलगाम और पुलवामा में पांच दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।

Read More: कोरोना संक्रमण के बीच मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, GST करदाताओं को नहीं देना होगा विलंब शुल्क

ज्ञात हो कि देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई है। वहीं 3,92,488 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,95,57,457 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार तक के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। सुबह आठ बजे तक के इन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का अब भी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 33 लाख के पार चली गई है।

Read More: मोदी-शाह अजेय नहीं, उन्हें भी हराया जा सकता है, ममता बनर्जी ने दे दिया संदेश: संजय राउत

लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,59,92,271 हो गई है जबकि इससे मृत्यु दर भी घटकर 1.10 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।

Read More: केंद्र ने अदार पूनावाला को दी थी Y कैटिगरी की सुरक्षा, फिर भी क्यों छोड़ा देश? समझिए

 
Flowers