लॉकडाउन में सायकल पर छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए निकल पड़े 35 मजदूर, जानकारी मिलने के बाद विधायक ने ली सुध | In lockdown, laborers left for Bihar from Chhattisgarh on cycle, after getting information, MLA improved

लॉकडाउन में सायकल पर छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए निकल पड़े 35 मजदूर, जानकारी मिलने के बाद विधायक ने ली सुध

लॉकडाउन में सायकल पर छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए निकल पड़े 35 मजदूर, जानकारी मिलने के बाद विधायक ने ली सुध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: April 26, 2020 1:48 pm IST

कोरिया। लॉक डाउन के दौरान मजदूरों की परेशानी कम नही हो रही है। हालात यह है कि मजदूर खाने पीने और रहने में हो रही दिक्कतों के चलते घर लौटने को मजबूर हैं। ऐसे ही मजदूरों का समूह रविवार को लंबा सफर तय कर सायकल से घर जाते हुए कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में सड़कों पर दिखाई दिया। साधन नहीं चलने से परिवार तक पहुंचने की चिंता में ये मजदूरी के पैसों से सायकल खरीदकर घर के लिए निकल पड़े।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने बोधघाट परियोजना सहित कई महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं के लिए दी सैद्धांतिक सहमति

जानकारी के अनुसार रायपुर के सिलतरा में एक कम्पनी में बिहार के छपरा से काम करने पैंतीस मजदूर गए हुए थे। इन मजदूरों को लॉक डाउन के दौरान 22 मार्च के बाद से अब तक कोई पैसा नही मिला। वहीं मध्यप्रदेश के जैतहरी के एक प्लांट में काम करने झारखंड के गढ़वा से आठ मजदूर गए हुए थे । जिस काम के लिए ये मजदूर गए थे उस प्लांट का काम शुरू नही हुआ ।

ये भी पढ़ें: रायपुर एम्स कोविड वार्ड के डाक्टर-नर्स सुरक्षित, सभी 55 लोगों की जा…

इस कारण इन सभी मजदूरों को भोजन और रहने की दिक्कत हो रही थी । मजबूरी में सभी सायकल की व्यवस्था कर घर के लिए निकल पड़े। रायपुर से ढाई सौ किलोमीटर की दूरी सायकल से तय कर मजदूर मनेन्द्रगढ़ पहुँचे। इन मजदूरों को आगे पांच सौ किलोमीटर का सफर और तय करना है। सड़क किनारे पेड़ के नीचे रुके इन मजदूरों की जानकारी मिलने पर इलाके के विधायक गुलाब कमरो मिलने पहुंचे और जानकारी ली। विधायक ने इन्हें आर्थिक सहयोग कर आगे जाने के लिए कलेक्टर से भी बात की।

ये भी पढ़ें: PWD की समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश बघेल बोले- निर्माण कार्यों की गु…