मुंबई: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्यों में प्रदेश में अनलॉक कर दिया है। लेकिन जहां संक्रमण अधिक है, वहां पाबंदियां लगातार जारी है। वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के कुछ जिलों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन जैसी स्थिति बन सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार देश में आज भी कोरोना संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित जिलों में सबसे ज्यादा जिले महाराष्ट्र के हैं, जो सबसे अधिक चिंता की वजह बन रही है। महाराष्ट्र के 15 जिलों के बाद दूसरे नंबर पर केरल का स्थान है।
Read More: भूमिका ! AICC मेंबर ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर की जांच की मांग
वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने कल कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। कल सुबह 11 बजे असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर बातचीत करेंगे।
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
51 mins ago