दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने 20 से 30 सितंबर तक जिले में लॉकडाउन लागने का फैसला लिया है। जिला कलेक्टर नरेंद्र भूरे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
Read More: भाजपा नेत्री ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने
जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों की ओर से भी आग्रह किया गया था। स्थितियों पर विचार कर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है।
Read More: मराठा आरक्षण अधिनियम पर शीर्ष न्यायालय की रोक से स्तब्ध हूं : फड़णवीस
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। इस समय असावधानी बरती गई तो कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने में गंभीर परेशानी हो सकती है। कलेक्टर ने कहा है कि लॉकडाउन का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना है। इस समय नागरिकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है कि वे संयम का परिचय देते हुए लॉकडाउन को सफल बनायें ताकि जिले को संक्रमण से मुक्त करने की बड़ी लड़ाई में सफलता मिल सके।