कर्नाटक: प्रदेश में इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों और उससे हुई मौत के मामलों मे से एक-तिहाई राज्य में दूसरी लहर के दौरान यानी पिछले ढाई महीने में सामने आए हैं। दूसरी लहर में बच्चे, किशार और युवक काफी संक्रमित हुए और कई की इससे मौत भी हो गई। हालात को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
Read More: कोलंबिया केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी, विस्फोट के साथ तेजी से फैल रही आग
लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठकर हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है। विशेषज्ञों की राय के अनुसार हम 7 जून सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। वहीं, बैठक के दौरान सरकार ने सरकारी जिला अस्पतालों में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों का मुफ्त इलाज करवाने का फैसला लिया है।
Read More: ब्लैक फंगस से महिला की मौत, छत्तीसगढ़ में लगातार सामने आ रहे मामले
आंकड़ों के अनुसार, एक मार्च से 15 मई के बीच राज्य में संक्रमण के 7,06,449 मामले सामने आए, जिनमें से 7,980 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिछले साल वैश्विक महामारी के शुरू होने से अभी तक राज्य में कुल 21,71,931 मामले सामने आए, जिनमें से 21,434 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
मनमोहन एक झलक
1 hour ago