3 मई तक देश में बढ़ाया गया लॉकडाउन, पीएम ने और सख्ती बढ़ाने के दिए संकेत | Lockdown extended in the country till May 3, PM signs more tightening

3 मई तक देश में बढ़ाया गया लॉकडाउन, पीएम ने और सख्ती बढ़ाने के दिए संकेत

3 मई तक देश में बढ़ाया गया लॉकडाउन, पीएम ने और सख्ती बढ़ाने के दिए संकेत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 14, 2020/4:51 am IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलार को राष्ट्र को संबोधित  किया. इस दौरान पीएम ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा,आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, आप उसे भली-भांति जानते हैं. अन्य देशों के मुकाबले, भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी.

ये भी पढ़ें: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कोरोना के चल…

प्रधानमंत्री ने कहा, सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. पीएम ने कहा, यानि 3 मई तक हम सभी को,हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है जैसे हम करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कर रहे संबोधित, कहा- आपने देश को ब…

पीएम ने कहा, अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो अभी ये मंहगा जरूर लगता है लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे, इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती. सीमित संसाधनों के बीच भारत जिस मार्ग पर चला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनिया भर में हो रही है. इन सब प्रयासों के बीच, कोरोना जिस तरह फैल रहा है,उसने विश्व भर में हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकारों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है. भारत में भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आगे कैसे बढ़े, इसे लेकर मैंने राज्यों के साथ निरंतर बात की है. 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज कर सकते हैं लॉकडाउन 2 की घोषणा, सुबह 10 बजे देश को करे…

पीएम ने कहा, मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए.पीएम ने कहा, इसलिए हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी. नए Hotspots का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा. कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Corona update: देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,453, अब त…

प्रधानमंत्री ने कहा, जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो Hotspot में नहीं होंगे, और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.