कोरिया जिले में भी 6 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगी कृषि, आटा चक्की समेत ये दुकानें...देखिए | Lockdown extended from May 6 in Korea district, these shops will open from 6 to 10 am, including agriculture, flour mill ... See

कोरिया जिले में भी 6 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगी कृषि, आटा चक्की समेत ये दुकानें…देखिए

कोरिया जिले में भी 6 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगी कृषि, आटा चक्की समेत ये दुकानें...देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 26, 2021/11:47 am IST

कोरिया। कोरिया जिले में भी 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है, कलेक्टर एसएन राठौर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, इसी के साथ प्रदेश के सभी 28 जिले 5 और 6 मई तक के लिए लॉक हो गए हैं। कोरिया जिले में सुबह 6 से 10 बजे तक आटा चक्की, कृषि संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं फल, सब्जी को निर्धारित अवधि में घूम घूम कर बेचा जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः ऐसे लोगों को नहीं लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन, जानें फैक्टशीट की खास बातें

सुबह 7 से 12 बजे तक राशन वितरण के लिए पीडीएस की दुकानों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलने की अनुमति होगी, इसके लिए लाभार्थियों को टोकन जारी किया जाएगा। थोक की दुकानों व गोडाउन को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक खोला जा सकेगा, इस अवधि में माल लोडिंग और अनलोडिंग होगी। विक्रेता ग्रॉसरी और किराना सामना होम डिलीवरी के माध्यम से ग्राहकों को सप्लाई कर सकेगें।

पूरा विवरण आप यहां पढ़ सकते हैं।

Document 18 by Anil Shukla on Scribd