इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कंप्लीट लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। इस बीच अब इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शहरवासियों को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बिना कारण घरों से बाहर निकलने वाले लोग अब डंडे खाने के लिए तैयार रहें।
Read More News: ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की टैक्स में छूट की मांग, कारोबार ठप्प होने का दिया हवा
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां मृतकों का आंकड़ा भी ज्यादा है। इस बीच स्वास्थ्य कर्मियों पर भी हमले के मामले सामने आने के बाद अब प्रशासन सख्त रवैया अपनाने की चेतावनी दी है।
Read More News: लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई
कलेक्टर मनीष सिंह ने अपने बयान में कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी। बिना कारण घरों से बाहर निकलने वाले को अब डंडे खाने पड़ेंगे। कल से ही पुलिस लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई करेगी।
Read More News: जबलपुर-बिलासपुर में सर्दी-खांसी से एक-एक मरीज की मौत, एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजा गया