लॉकडाउन और राज्य सरकारों की सख्ती का असर, इन 25 जिलों में 14 दिनों से नहीं मिला कोरोना का कोई नया मरीज | Lockdown and strictness of state governments, no new corona patients found in these 25 districts in 14 days

लॉकडाउन और राज्य सरकारों की सख्ती का असर, इन 25 जिलों में 14 दिनों से नहीं मिला कोरोना का कोई नया मरीज

लॉकडाउन और राज्य सरकारों की सख्ती का असर, इन 25 जिलों में 14 दिनों से नहीं मिला कोरोना का कोई नया मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 13, 2020/1:34 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का आज 20वां दिन है। इस बीच राहत भरी खबर ये है कि देश के 25 ऐसे जिले हैं जहां 14 दिन पहले कोरोना वायरस के मरीज मिले थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन की सख्ती का नतीजा रहा कि यहां पर 2 सप्ताह बाद कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

पढ़ें- देश में कोरोना के ताजा आंकड़े, कुल 9152 पॉजिटिव मरीज जिनमें 857 लोग हुए स्वस्

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जहां पहले तो कोरोना वायरस के संक्रमित रोगी मिले थे, लेकिन पिछले 14 दिनों से यहां कोई नए मामले नहीं सामने आए हैं।

पढ़ें- तमिलनाडु ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन, हालात को देखते हुए सरकार ..

नीच वाली लाइन में देश के ऐसे जिले दर्शाए गए हैं जहां 14 दिन पहले कोरोना वायरस के मरीज मिले थे। इसके बाद यहां का स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन को बेहद सख्ती से लागू किया। इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला, इसका नतीजा ये हुआ कि यहां पर 2 सप्ताह बाद कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

पढ़ें- दिल्ली में फिर आया भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, घर से बा…

ये हैं जिले.. 1- गोंदिया- महाराष्ट्र। 2-राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर- छत्तीसगढ़। 3-दावनगिरी, कोडागू। तुमकुर और उडूपी- कर्नाटक। 4-दक्षिण गोवा-गोवा। 5-वायनाड और कोट्टायम- केरल। 6-पश्चिम इंफाल-मणिपुर। 7-राजौरी- जम्मू-कश्मीर। 8-आइजोल पश्चिम- मिजोरम। 9-माहे-पुडुचेरी। 10-एसबीएस नगर- पंजाब। 11-पटना, नालंदा, मुंगेर- बिहार। 12-प्रतापगढ़-राजस्थान। 13-पानीपत, रोहतक और सिरसा- हरियाणा। 14-पौढ़ी गढ़वाल-उत्तराखंड।15-भद्रदारी कोठगुदेम- तेलंगाना