नईदिल्ली। कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के कर्फ्यू लगा दिया गया है, प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आज घोषणा कर दी है। पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। पीएम ने कहा कि यह फैसला देश की जनता के हित में लिया गया है, यह फैसला कठोर है लेकिन देश की जनता की जान की रक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: कवर्धा जिले को किया गया सील, रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पूरी तरह से लॉकडाउन
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इस 21 दिन अगर आप नहीं संभलें तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा. बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइये. घर पर ही रहें. मैं यह बात परिवार के सदस्य के तौर पर कह रहा हूं.’ पीएम मोदी ने कहा कि मैं यह बात परिवार के सदस्य के तौर पर कह रहा हूं. इसमें लिखा है, को-कोई, रो-रोड पर, ना- न निकले.’
ये भी पढ़ें: पीडीएस वस्तुएं, धान की मिलिंग, डीजल-पेट्रोल, एलपीजी सहित कई सेवाओं …
पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी. पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य सरकार के इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है.’
ये भी पढ़ें: 26 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही, MLA के गनमैन की एंट्री…
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं जो भारतीय जहां है, वहीं रहे.’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने का सबसे बड़ाउपाय उन देशों से सीख है, जिन्होंने इससे निपटने के लिए अहम कदम उठाए. पीएम मोदी ने कहा कि 24 घंटे काम कर रहे मीडिया, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और जरूरी सेवाएं दे रहे सभी लोगों के बारे में सोचिये जो घर परिवार से दूर जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. उनके लिए प्रार्थना कीजिये.
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने के कारण घर-घर जाकर दिया जा रहा रेडी-टू-ईट…
पीएम मोदी ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बनी रहे, इसके लिए उपाय किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे. यह दौर गरीबों के लिए संकट की घड़ी लाई है. उनकी मदद के लिए सब लोग साथ आ रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हर भारतीय ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है. हर भारतीय ने पूरी जिम्मेदारी के साथ जन कर्फ्यू में योगदान दिया है. आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल, असम सहित अन्य राज्यों के 200 यात्री बिलासपुर रेलवे स्…
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग. इसके अलावा कोई और उपाय नहीं है. कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ बीमारों के लिए है. यह सही नहीं है. यह सभी नागरिकों के लिए है, प्रधानमंत्री के लिए भी है.
Follow us on your favorite platform: