1 जून से सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे सुपर मार्केट, मॉल, सहित ये दुकानें, निर्देश जारी | Lockdown 5 Unlock 1: Order to open Super Market Shopping Mall Salon and Beauty Parlor in UP

1 जून से सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे सुपर मार्केट, मॉल, सहित ये दुकानें, निर्देश जारी

1 जून से सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे सुपर मार्केट, मॉल, सहित ये दुकानें, निर्देश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: May 31, 2020 12:27 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 से 30 जून तक के लिए लॉकडाउन 5.0 लागू कर दिया गया है। बावजूद इसके कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में छूट के लिए नई गाइडलाइन जारी कर​ दिया है। जारी गाइडालाइन के अनुसार अब यूपी में सुपर मार्केट, मॉल, ब्यूटी पार्लर और सैलून खुल जाएंगे। ये सभी दुकानें सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगी। वहीं, कंटेनमेंट जोन में सख़्ती से नियम लागू रहेंगे।

Read More: अब WhatsApp के जरिए होगी LPG सिलेंडर की बुकिंग, कंपनी ने जारी किया खास नंबर, देखिए पूरी प्रक्रिया

यूपी की गाइडलाइन

  • 01 जून सोमवार से सभी सरकारी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।

  • बाजार रोटेशन बेसिस पर सुबह 9 से शाम 9 बजे तक खुलेंगे।

  • सुपर मार्केट, ब्यूटी पार्लर/सैलून भी खुल सकेंगे।

  • एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए पास की जरूरत नहीं। हालांकि नोएडा/गाजियाबाद में डीएम जरूरत देख फैसला लेंगे।

  • टैक्सी, कैब, रिक्शा निर्धारित सवारी क्षमता के अनुसार सवारी बिठा चलेंगे।

  • रोडवेज बसें चलेंगी।

  • हर सीट पर सवारी बैठ सकेंगी।

  • किसी को खड़ा होकर चलने की अनुमति नहीं होगी।

  • सारे प्रतिबंध अब कैंटेनमेंट जोन तक ही सीमित।

Read More: ओपन स्कूलों की 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें डेटशीट

केंद्र सरकार की गाइडलाइंस

  • आठ जून से जिन गतिविधियों को अनुमति दी जाएंगी उनमें लोगों के लिए धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां एवं अन्य होटल सेवाएं शामिल होंगी।

  • आठ जून से शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति होगी।

  • राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श कर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे।

  • शैक्षणिक संस्थानों को जुलाई से खोलने को लेकर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश अभिभावकों, अन्य संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करेंगे।

  • रात में कर्फ्यू के समय की समीक्षा होगी, पूरे देश में अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों के घूमने-फिरने पर प्रतिबंध होगा

  • स्थिति का आकलन करने के बाद अंतररष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो ट्रेन, सिनेमा हाल, जिम, राजनीतिक सभाओं इत्यादि पर निर्णय लिया जाएगा।

  • कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा, इन क्षेत्रों का निर्धारण जिला प्रशासन करेगा

  • कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर क्षेत्रों, जहां संक्रमण के मामले आने की ज्यादा संभावना है, की पहचान राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश करेंगे ।

  • बफर जोन में जरूरत के आधार पर जिला प्रशासन पाबंदियां लगा सकता है

  • परिस्थितियों के अनुरुप राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर कुछ गतिविधियों पर रोक लगा सकते हैं या पाबंदियां लागू कर सकते हैं

Read More: 1 जून को केरल में होगी मानसून की दस्तक, अगले 36 घंटे में परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना