12 फरवरी से पटरी पर फिर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया आदेश.. देखिए सूची | Local trains will run again from February 12, Railways issued order

12 फरवरी से पटरी पर फिर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया आदेश.. देखिए सूची

12 फरवरी से पटरी पर फिर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया आदेश.. देखिए सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: February 10, 2021 2:42 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही पैसेंजर और लोकल ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड ने 6 जोड़ी लोकल और पैसेंजर ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।

पढ़ें- IBC24 की खबर का बड़ा असर, किसान अब 28 फरवरी तक करा सकेंगे न्याय योज…

दरअसल, कोरोना की वजह से 23 मार्च से एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल और मेमू ट्रेनें बंद है। कुछ लंबी दूरी के ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। लेकिन छोटे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए अभी तक कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 6 जोड़ी लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की सहमति दे दी है।

पढ़ें- खुशखबरी, शिक्षकों और अधिकारी-कर्मचारियों के तत्काल प्रमोशन प्रक्रिय.

फिलहाल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और डोंगरढ़ के बीच 12 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।

पढ़ें-  IBC24 की खबर का बड़ा असर, किसान अब 28 फरवरी तक करा सकेंगे न्याय योज…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर – रायपुर – डोंगरगढ़ के मध्य 12 सवारी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन।
12 फरवरी 2021 से शुरू होगा परिचालन।

08261/ 08262 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 फरवरी से,

08727/08728 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 13 एवं 14 फरवरी से,

08703/08704 रायपुर–दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से,

08717 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से,

08708 दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 15 फरवरी से,

08705/ 08706 रायपुर–डोंगरगढ़–बिलासपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 फरवरी से,

08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 एवं 13 फरवरी से किया जाएगा।

ट्रेनों का टाइमटेबल-

 

10.02.2021 Passenger Special Train by Abhishek Mishra on Scribd

 
Flowers