लोकल स्पेशल ट्रेनों में देना होगा ज्यादा किराया, पुणे-हावड़ा-पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा...देखिए | Local special trains will have to pay more fare, 12 local trains starting today ... see

लोकल स्पेशल ट्रेनों में देना होगा ज्यादा किराया, पुणे-हावड़ा-पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा…देखिए

लोकल स्पेशल ट्रेनों में देना होगा ज्यादा किराया, पुणे-हावड़ा-पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: February 12, 2021 9:07 am IST

बिलासपुर। लोकल स्पेशल ट्रेनों के टिकट में बढ़ोत्तरी की गई है, बिलासपुर से डोंगरगढ़ के बीच संचालित इन गाड़ियों में ज्यादा किराया देना होगा। यहां यात्रियों को 30 से 80 रुपए तक अधिक किराया देना होगा। साउथ ईस्ट मध्य रेलवे के चीफ कमर्शियल बुकिंग ने किराया सूची जारी की है। आज से 12 लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो रहा है।  वहीं पुणे-हावड़ा-पुणे के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी मिलने लगेगी। 14 फरवरी से पुणे से और 16 फरवरी से हावड़ा से सुविधा मिलेगी, आगामी आदेश तक इस गाड़ी का परिचालन जारी रहेगा। 

Read More News: 12 फरवरी से पटरी पर फिर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया आ…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 11 महीने के बाद आज से 12 लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया। पहली ट्रेन दुर्ग के लिए रवाना हुई। लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से कम दूरी की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को इसका लाभ होगा।

Read More News: जिला कलेक्टर ने बाल विवाह रोकने जारी किया आदेश, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर बनाया गया कंट्रोल रूम

जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है उसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें शामिल है। फिलहाल ये ट्रेनें स्पेशल बनकर चलेंगी। यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा की अनुमति होगी।

Read More News: कोरोना वैक्सीन पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- Co-Vaccine ने भेजें

बिलासपुर और रायपुर रूट पर लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने के बाद अब दूसरे रूट पर भी लोकल सवारी गाड़ियों के फिर से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। रेलवे ने 19 और लोकल सवारी गाड़ियों को शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।

Read More News: बिजली बिल का ऑनलाइन भूगतान करने पर मिलेगी 20 रुपए तक की छूट, एक अप्रैल से बंद हो जाएंगे कैश काउंटर

08261/ 08262 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 फरवरी से,

08727/08728 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 13 एवं 14 फरवरी से,

08703/08704 रायपुर–दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से,

08717 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से,

08708 दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 15 फरवरी से,

08705/ 08706 रायपुर–डोंगरगढ़–बिलासपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 फरवरी से,

08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 एवं 13 फरवरी से किया जाएगा।