मरवाही में बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर सैकड़ों सरपंच-जनप्रतिनिधियों की बैठक, आदिवासी नेता को निर्दलीय उतारने का ऐलान | Local Leader and Sarpachs Oppose to Congress Candidate on Marwahi Seat

मरवाही में बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर सैकड़ों सरपंच-जनप्रतिनिधियों की बैठक, आदिवासी नेता को निर्दलीय उतारने का ऐलान

मरवाही में बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर सैकड़ों सरपंच-जनप्रतिनिधियों की बैठक, आदिवासी नेता को निर्दलीय उतारने का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: October 11, 2020 11:55 am IST

पेंड्रा: मरवाही उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर नेता लगातार चुनावी क्षेत्र का दौरा कर जीत का दावा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा ने आज अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अपने चार नामों का पैनल पार्टी मुख्यालय को भेज दिया है। लेकिन, दूसरी ओर जिन नामों का पैनल एआईसीसी को भेजा ​गया, उन नेताओं का स्थानीय नेताओं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध किए जाने की खबरें सामने आ रही है।

Read More: केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस: बीजेपी नेताओं ने मृतिका के परिजनों से की मुलाकात, पीसीसी चीफ पर कसा तंज

मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा इलाके में 200 सरपंच और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की शनिवार को बैठक बुलाई गई है। बैठक में सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस की ओर से बाहरी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने आदिवासी कांग्रेस नेता को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

Read More: BJP नेता प्रभात झा का बयान, कांग्रेस से गोविंद सिंह भी नाराज, नेता प्रतिपक्ष बनाने का वादा करके खुद कमलनाथ ही बन गए

बता दें कि मरवाही सीट के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद एआईसीसी को अजीत श्याम, डॉ केके धुव्र, गुलाब राज, प्रमोद परस्ते का नाम भेजा गया है। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा था कि मरवाही सीट के लिए सभी दावेदारों के नाम पर चर्चा हुई है। अब उम्मीदवारों के नाम का पैनल AICC को भेजा गया, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। संभवत: एक दो दिनों में नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

Read More: Watch Video: उपचुनाव की रणनीति बनाने के दौरान कांग्रेस कार्यालय में मचा हड़कंप, महिला नेत्री और UP प्रदेश प्रभारी के बीच हुई हाथापाई

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers