नन्हीं जलपरी, 1 साल की उम्र में कमाल की स्वीमिंग.. वीडियो वायरल | Little mermaid, amazing swimming at age 1

नन्हीं जलपरी, 1 साल की उम्र में कमाल की स्वीमिंग.. वीडियो वायरल

नन्हीं जलपरी, 1 साल की उम्र में कमाल की स्वीमिंग.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: March 1, 2020 4:36 am IST

फ्लोरिडा, अमेरिका। महज एक साल की उम्र में बच्ची का स्वीमिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। एक मासूम का इस तरह से स्वीमिंग पूल में तैरना और करवटें लेना किसी चमत्कार से कम नहीं।

 

पढ़ें- इमरान की पत्नी के पास हैं 2 जिन्न, पाक टीवी चैनल ने किया था खुलासा, आईने में …

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो फ्लोरिडा का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा में एक शख्स ने अपने बच्चों को छोटी सी उम्र में ही स्वीमिंग सिखाने का फैसला लिया था, ताकि वह पानी में रहकर भी अच्छा और जोश भर महसूस कर सकें।

पढ़ें- ज़रा हटके : प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन के गुण हैं इस बालक में, राइ…

इस शख्स का कहना है कि उनकी बेटी के महज 9 महीने की उम्र में स्वीमिंग सीखी थी, जिसके बाद वह अच्छी स्वीमर बन गई।

 
Flowers