लखनऊ। यूपी में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की चयन सूची जारी कर दी गई है। लिस्ट में कुल 6696 अभ्यर्थियों के नाम हैं।
आवंटित जिले में अभिलेखों के परीक्षण में पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। वहीं जानकारी ये भी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनमें से पांच चयनित अभ्यर्थियों को अपने हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
पढ़ें- जम्मू एयरपोर्ट में 5 मिनट के अंतराल में 2 बड़े ब्ला…
इन अध्यापकों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया है। शेष नव नियुक्त अध्यापक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने-अपने जिले में उपस्थित रहेंगे। जिलों में नियुक्ति पत्र का वितरण जिलाधिकारी के माध्यम से मंत्री, सांसद या विधायक वितरित करेंगे।
पढ़ें- नोटों से भरी कार लगी पुलिस के हाथ, मिले इतने लाख कि…
गौरतलब है कि चयन एवं जिला आवंटन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया है। पहले से तय समय-सारिणी के अनुसार एनआईसी द्वारा प्राप्त चयन एवं जिला आवंटन सूची का प्रकाशन शनिवार को कर दिया गया। चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का जिला स्तर पर परीक्षण 28 व 29 जून को होगा।
पढ़ें- मेयर और पार्षद घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करवान…
अभिलेखों के लिए परीक्षण के लिए जिला स्तर पर चयन समिति गठित की गई है। सूची में शामिल अभ्यर्थियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सुबह 10 बजे उपस्थित होने को कहा गया है।