पटना, बिहार। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर एलजेपी में शामिल हुए रामेश्वर चौरसिया, ऊषा विद्यार्थी और राजेंद्र सिंह को भी टिकट दिए गए हैं।
Lok Janshakti Party (LJP) releases a list of 42 candidates for the upcoming #BiharElections2020
Rameshwar Chaurasia, Usha Vidyarthi and Rajendra Singh – BJP leaders who had recently joined the party to contest from Sasaram, Paliganj and Dinara respectively. pic.twitter.com/x28YhGFq78
— ANI (@ANI) October 8, 2020
पढ़ें- केशकाल गैंगरेप और सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई, तत्…
रामेश्वर चौरसिया सासाराम से ऊषा विद्यार्थी पालीगंज से तो राजेंद्र सिंह दिनारा से अपना भाग्य आजमाएंगे। घोषणा के बाद चिराग पासवान ने उम्मीदवारों को बधाई देते हुए एकबार फिर जेडीयू पर कटाक्ष किया।
पढ़ें- नोएडा में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, पूरी तरह…
ट्विटर पर चिराग पासवान ने लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ढेर सारी बधाई। बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना जरूरी है। चिराग ने कहा कि जेडीयू को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना है।
पढ़ें- शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिर…
उन्होंने कहा कि पापा (रामविलास पासवान) की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूं। जल्द ही मिलूंगा।