धमतरी: छत्तीसगढ़ की सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में शराब बंदी का वादा किया था, लेकिन इस मुद्दे पर अभी तक सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। हालांकि सरकार ने समिति का गठन किया है, जो शराबबंदी पर सर्वे कर रही है। वहीं, दूसरी ओर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। कवासी लखमा ने कहा है कि शराबबंदी को कोई नोटबंदी नहीं है जो रातो रात लागू कर दिया जाए। अभी टाइम लगेगा।
दरअसल धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की समिक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्यवन करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए हैं।