सरगुजा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सरगुजा संभाग की लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान करते हुए एक बार फिर अपने सबसे वरिष्ठ सदस्य और प्रेमनगर इलाके से विधायक खेलसाय सिंह को मैदान में उतारा है। लेकिन कांग्रेस ने जैसे ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की बलरामपुर जिले में कांग्रेसियों ने इसका विरोध भी करना शुरू कर दिया है
ये भी पढ़ें:आज होगा सीएम मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार, बीजेपी के सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द
कांग्रेस के नेताओं ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने गलत उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद पूरन जायसवाल ने अपनी ही पार्टी के निर्णय पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की पार्टी ने इस बार गलत निर्णय लिया है। जिसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:PM मोदी बोले- अद्वितीय नेता थे मनोहर पर्रिकर, आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी उनकी राष्ट्र के प्रति
अगर नए उम्मीदवार को टिकट मिलता तो सरगुजा सीट कांग्रेस आसानी से जीत जाती। उन्होंने छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी को टिकट वितरण पर विचार करने की सलाह भी दी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। जिसकी शुरूआत 11 अप्रैल से होगी।