16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जांच में कमी पाए जाने के बाद औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई | Licenses of 16 medical stores suspended, drug administration takes action after investigation was found to be lacking

16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जांच में कमी पाए जाने के बाद औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई

16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जांच में कमी पाए जाने के बाद औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: December 11, 2019 8:06 am IST

जांजगीर। जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं, औषधि प्रशासन ने जांच में कमी मिलने पर दुकान संचालकों को नोटिस दिया था। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें — प्रमोशन में आरक्षण पर SC में तैयारी के साथ सरकार का पक्ष रखने के निर्देश, अतिथि विद्वानों को एडजस्ट करने का बड़ा फैसला

औषधि प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई नवागढ़, सक्ती, बलौदा, पामगढ़, मालखरौदा, अकलतरा ब्लाक में की गई है।

यह भी पढ़ें — दिल्ली के जिम मालिक ने राजस्थानी प्रेमिका और दोस्त की हत्या कर हरियाणा में फेंका शव, कार बेचने के दौरान गुजरात में गिरफ्तार

 

 
Flowers