एलआईसी करेगा 8000 से ज्यादा असिस्टेंट की भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए | LIC will recruit more than 8000 assistants, information related to the application

एलआईसी करेगा 8000 से ज्यादा असिस्टेंट की भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

एलआईसी करेगा 8000 से ज्यादा असिस्टेंट की भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 06:53 AM IST
,
Published Date: September 17, 2019 10:46 am IST

नई दिल्ली। एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) 8000 से ज्यादा असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती के तहत असिस्टेंट को कई तरह के काम करना होगा जैसे कि, क्लर्कियल स्टाफ, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कैशियर, कस्टुमर सर्विस एग्जिक्यूटिव आदि।

पढ़ें- ट्रांसलेटर पद के लिए पात्र उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा 21 सितम्बर क…

चयन उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

पढ़ें- वायुसेना भर्ती रैली, महासमुंद के साथ इन जिलों के लिए 13 अक्टूबर को सुबह 5 बजे…

एलआईसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 के तहत पदों को भरने के लिए एलआईसी विभिन्न डिविजनों सेंट्रल, पूर्वी, पूर्वी केंद्रीय, उत्तरी, उत्तरी केंद्रीय, दक्षिणी, दक्षिणी केंद्रीय और पश्चिमी जोन के कार्यालय भर्ती कार्यक्रम आयोजित करेंगे। ज्यादा जानकारी आप एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।