राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। इस संकट के समय में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय लगातार लोगों को जगारूक करने में लगे हुए हैं। आज भी वे क्षेत्र के दौरे पर निकले थे, इस दौरान उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे लोगों की जागरूकता के लिए गीत लिखा और कार रुकवाकर इस गीत को गाया। अपने इस गीत में उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि वाकई सब मिलकर ही इस महामारी को दूर भगा सकते हैं।
इससे पहले शनिवार को उन्होंने लोगों के लिए एक संदेश जारी किया था। इस वीडियो संदेश में सांसद पांडेय ने कहा है कि हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है, हमारे देश के ज्ञानी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने मेहनत कर कोरोना वैक्सीन का अविष्कार किया है। जब हमारी बारी आएगी तो हमें भी वैक्सीन लगवाना है। सर्दी खांसी का लक्षण दिखने पर हम जांच करवाएंगे। ठंडे की जगह गरम पानी पीएंगे, दिन में कम से कम दो बार भाप लेंगे।