यात्री ध्याने दें, अंडरब्रिज निर्माण के कारण 19 और 20 नवम्बर को रद्द रहेंगी ये 13 ट्रेनें | Let the passengers pay attention, these 13 trains will be canceled on November 19 and 20 due to underbridge construction

यात्री ध्याने दें, अंडरब्रिज निर्माण के कारण 19 और 20 नवम्बर को रद्द रहेंगी ये 13 ट्रेनें

यात्री ध्याने दें, अंडरब्रिज निर्माण के कारण 19 और 20 नवम्बर को रद्द रहेंगी ये 13 ट्रेनें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: November 18, 2019 1:48 pm IST

बिलासपुर। मुंबई हावड़ा रेल मार्ग में चुचुहियापारा अंडरब्रिज में बाक्स स्थापित करने का काम कल ​फिर से शुरू किया जाएगा। बीते दिनों अंडरब्रिज निर्माण के दौरान 120 टन वजनी क्रेन के पलटने के बाद निर्माण कार्य बंद हो गया था। जिसके बाद कल फिर से ब्लाक लेकर काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें —मोड़ पर बेकाबु हुआ ट्रक, महिला को टक्कर मारते हुए घर में घुसा, हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार कल यानि 19 और 20 नवम्बर को यह 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी
20 नवम्बर 2019 को 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी
19 नवम्बर 2019 को 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी
20 नवम्बर 2019 को 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी
19 नवम्बर 2019 को 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी
19 नवम्बर 2019 को 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी
19 नवम्बर 2019 को 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी
19 नवम्बर 2019 को 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी
20 नवम्बर 2019 को 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी
19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी
19 एवं 20 नवम्बर 2019 को 68736/68735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी
19 एवं 20 नवम्बर 2019 को 02410/02409 रायगढ-संबलपुर-रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
19 नवम्बर 2019 को 08760/08761 रायपुर-रायगढ-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी

यह भी पढ़ें — पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गठित समिति ने की पत्रकारों से चर्चा, बेहतर कानून बनाने मांगा सुझाव

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/46aSqBXoySo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>