न्यूयार्क: सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क के एक लेस्बियन कपल को फोटोशूट की तस्वीरें वायर हो रही है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर पाकिस्तान मूल की सनदास मलिक और भारतीय मूल की अंजलि चक्र का है। दोनों ने ने हाल ही में अपना फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों को फोटोग्राफर सरोवर अहमद ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। फोटोग्राफर ने इस फोटो पर ‘ए न्यू यॉर्क लव स्टोरी’ कैप्शन दिया है।
अहमद ने इस फोटो को ‘ए न्यू यॉर्क लव स्टोरी’ कैप्शन दिया है। अलग-अलग फोटोज में ये दोनों बारिश में एक ट्रांसपेरेंट अंब्रेला लिए, एक दूसरे को चूमती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर दुनियाभर के लोग अपनी राय दे रहे हैं।
A New York Love Story pic.twitter.com/nve9ToKg9y
— Sarowar (@Sarowarrrr) July 28, 2019
ज्ञात हो कि सनदास एक पाकिस्तानी आर्टिस्ट हैं जबकि अंजलि इंडिया से हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं। लोग जेंडर व धर्म की बाधाओं को तोड़ने के लिए इन दोनों की तारीफ कर रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में फोटोग्राफर सरोवर अहमद ने इन दोनों की फोटो पोस्ट करते हुए ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ लिखा है।
Happy anniversary to the girl who taught me how to love & be loved pic.twitter.com/zm5sAhqIxP
— Anjali C. (@anj3llyfish) July 31, 2019
अंजली ने इन फोटों को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि उस लड़की को हैप्पी एनिवर्सरी जिसने मुझे सिखाया कि प्यार कैसे किया जाता है और कैसे पाया जाता है।
Happy Anniversary! pic.twitter.com/FvB76XiINl
— Sarowar (@Sarowarrrr) July 31, 2019
वहीं, सनदास मलिक ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘मैं आमतौर पर उसके लहंगे के साथ का कुर्ता पहनती हूं। इसलिए परिवार के साथ फेमिली वेडिंग के लिए आउटफिट्स मेरे लिए थोड़ा स्ट्रेसफुल था।
इन तस्वीरों में दोनों पारंपरिक परिधान के साथ, बिंदी, नोजपिन और खूबसूरत जूलरी भी पहनी हुई है। सनदास ने जहां मिंट लहंगा पहना है, वहीं अंजली गुलाबी साड़ी में ब्लश कर रही है। दोनों इन तस्वीरों में बेहत खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ऐसा लगता है कि हमारे परिवार में किसी का निधन…
3 hours agoपाकिस्तान की सेना ने भारत पर 2024 में 25 बार…
4 hours ago