धनबाद। झारखंड के धनबाद में एक अजीब वाक्या सामने आया है, जहां दो नाबालिग सहेलियों ने आपस में मंदिर में जाकर शादी रचा ली और परिवार से अलग रहने का फैसला कर लिया। लेस्बियन कपल में एक की उम्र 14 साल है तो दूसरी 13 साल की है। इस वजह से पुलिस ने इन दोनों को फिलहाल बालिग होने तक अपने-अपने परिवार के पास रहने को भेज दिया है। दोनों नाबालिग लड़कियां धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। इनमें एक 14 वर्षीय लड़की अपने को प्रेमी बता रही है। वो लड़कों जैसे हेयर स्टाइल और कपड़े पहनती है जबकि 13 साल की दूसरी लड़की अन्य लड़कियों की तरह काफी सौम्य और सरल स्वभाव की है।
ये भी पढ़ेंःबीच बाजार युवक को गोलियों से छलनी कर पुलिस का इंतजार करते रहे हत्यारे, बेखौफ …
इस लेस्बियन कपल में पति बनी लड़की के अनुसार वो दोनों बचपन से ही एक दूसरे से बहुत प्यार करती हैं। वो दोनों एक दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकती हैं। लड़की ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने घर से भागकर एक मंदिर में जाकर एक दूसरे से शादी रचा ली, और पास में ही एक झोपड़ी में रहने लगीं। इस बीच दोनों ने अपने एक दोस्त से भी मदद लेनी चाही, लेकिन ऐसा मामला देख उसने उनकी मदद करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों अपने घर वापस आ गईं। 13 वर्षीय लड़की की मां ने अपनी बेटी की मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र देखा। तब मामले का खुलासा हुआ और दोनों परिवार के लोग इनको लेकर सरायढेला थाना पहुंचे। जहां से पुलिस ने इन्हें धनबाद महिला थाने के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ेंः सहमति से सेक्स कीजिए और खुश रहिए, रेप रोकने इस देश की सरकार ने लांच…
पति बनी लड़की ने कहा, ’अभी हम दोनों नाबालिग हैं। जब हम बालिग हो जाएंगे तो अपनी पत्नी को उसके घर से ले आएंगे और अपने साथ ही रखेंगे। मैं उसे इतना प्यार दूंगा कि फिर दोबारा कभी पुलिस थाना का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। इस बीच यदि उसके साथ उसके घर वालों ने कोई ज्यादती की तो मैं उसी वक्त उसे अपने साथ ले जाऊंगा। इसी शर्त के साथ हम अपने-अपने परिवार के पास बालिग होने तक के लिए लौट रहे हैं।’ वहीं पत्नी बनी लड़की ने कहा, ’मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। वो मेरा पति है और मैं उसकी पत्नी, लेकिन अभी हम नाबालिग हैं। इसलिए फिलहाल हम अपने परिवार के पास जा रहे हैं। बालिग होने पर उसके साथ चली जाउंगी।
ये भी पढ़ेंः वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बतौर गेस्ट भाग ले रही थी लड़की, पीछे शे…
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
3 days agoSex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
1 week ago