कानन पेंडारी में तेंदुए की मौत, उधर कुत्तों के हमले से सांभर ने तोड़ा दम | Leopard killed in Kanan Pendari, Sambhar dies due to dog attack

कानन पेंडारी में तेंदुए की मौत, उधर कुत्तों के हमले से सांभर ने तोड़ा दम

कानन पेंडारी में तेंदुए की मौत, उधर कुत्तों के हमले से सांभर ने तोड़ा दम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: June 24, 2020 9:30 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। कानन पेंडारी जू में फिर एक वन्यप्राणी की मौत हो गई है। नर तेंदुए ने दम तोड़ दिया है। अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद तेंदुए की मौत हो गी है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का किया ई-लोकार्पण, कचरे …

मौत के वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए तेंदुए का विसरा परीक्षण किया जाएगा। एक दिन पहले ही चीतल और लकड़बग्घे की भी जू में मौत हुई है।

पढ़ें- फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात, ड्राइवर को पेड़ से बांध लोहे से लदा…

वहीं दूसरी और गरियाबंद में कुत्तों के हमले में सांभर की मौत हो गई है। कुत्तों के पीछा करने पर सांभर जान बचाने रावन डिग्गी गांव में घुसा था। जहां उसने कुत्तों के हमले से दम तोड़ दिया।