फिर टली विधायक दल की बैठक, कार्यवाहक सीएम के कार्यक्रम में भी हुआ फेरबदल | Legislature party meeting again postponed There was also a change in the program of caretaker CM

फिर टली विधायक दल की बैठक, कार्यवाहक सीएम के कार्यक्रम में भी हुआ फेरबदल

फिर टली विधायक दल की बैठक, कार्यवाहक सीएम के कार्यक्रम में भी हुआ फेरबदल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : March 23, 2020/3:18 am IST

भोपाल। कोरोना वायरस के प्रसार रोकने के लिए मध्यप्रदेश में 31 मार्च तक सभी उड़ानें बन्द कर दी गई हैं। 31 मार्च तक भोपाल को टोटल लॉक डाउन
किया गया है। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पालन न करने पर पुलिस सख्ती बरतेगी ।

ये भी पढ़ें- शाहीनबाग का प्रदर्शनकारी मिला कोरोनावायरस पॉजिटिव, सऊदी अरब से लौटी…

वहीं मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बाद सीएम कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दे सकते हैं। इसके पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। हालांकि कोरोना के बचाव के लिए ये बैठक लगातार टलती जा रही है। 23 मार्च को प्रस्तावित बैठक एक दिन और टल गई है।
आज होनी थी बैठक लेकिन टोटल लॉक डाउन के चलते बैठक को टाल दिया गया है। अब बीजेपी विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होने की संभावना
है। बीजेपी इसी दिन राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी, निवेशकों को मि…

सरकार बनाने का दावा पेश करने के चलते बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को दो तीन दिन भोपाल रुकने के निर्देश दिए हैं। इस बीच खबर है कि बतौर पर्येवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और अनिल जैन दिल्ली से भोपाल आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं को छोड़कर 5 अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रतिष्ठान, …

वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है। सीएम कमलनाथ को आज वापस लौटना था भोपाल, लेकिन अब 24 की शाम या 25 की सुबह लौटने की संभावना है।