विधानसभा स्पीकर का दावा, संविधान का मसौदा अंबेडकर ने नही बल्कि एक ब्राह्मण ने तैयार किया | Legislative speaker claims, Ambedkar did not draft the constitution but a Brahmin

विधानसभा स्पीकर का दावा, संविधान का मसौदा अंबेडकर ने नही बल्कि एक ब्राह्मण ने तैयार किया

विधानसभा स्पीकर का दावा, संविधान का मसौदा अंबेडकर ने नही बल्कि एक ब्राह्मण ने तैयार किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: January 4, 2020 7:36 am IST

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के नजदीक अडलाज में ब्राह्मण कारोबारी सम्मेलन में पहुंचे गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने दावा किया कि संविधान का मसौदा डॉ. बीआर अंबेडकर ने नही बल्कि एक ब्राह्मण ने तैयार किया था। संविधान का मसौदा तैयार करने का श्रेय अंबेडकर ने खुद बीएन राव जो एक ब्राह्मण थे को दिया था।

ये भी पढ़ें:रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का मेयर बनना तय, 6 निर्दलीय पार्षदों ने दिया समर्थन

उन्होने ब्राह्मण कारोबारी सम्मेलन के मौके पर ये भी दावा किया कि अभिजीत बनर्जी समेत 9 भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेताओं में 8 ब्राह्मण हैं। राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि 60 देशों के संविधान का अध्ययन किया गया था और फिर हमारा मसौदा संविधान तैयार किया गया था।? क्या आप जानते हैं कि किसने डॉ बीआर अंबेडकर को मसौदा दिया? जब संविधान की बात आती है तो हम सभी बीआर अंबेडकर का नाम सम्मान के साथ साथ लेते हैं।’

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने इराक में लगातार दूसरे दिन की एयर स्ट्राइ…

राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि हमें अंबेडकर पर गर्व है क्योंकि उन्होंने 25 नवंबर, 1949 को संविधान सभा में अपने भाषण के दौरान यह स्वीकार किया था। गुजरात विधानसभा स्पीकर ने कहा, ‘मैं उनको उद्धृत करता हूं- जो श्रेय मुझे दिया गया है, वह वास्तव में मेरा नहीं है, ये बीएन राव का है।’ त्रिवेदी ने ये भी दावा किया कि 8 में से 7 भारतीय नोबेल विजेता ब्राह्मण हैं। उन्होंने कहा कि 9वें भारतीय नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी भी एक ब्राह्मण हैं।

ये भी पढ़ें: रामशरण यादव निर्विरोध मेयर चुने गए, भाजपा ने निर्वा…

त्रिवेदी ने कहा कि इतिहास बताता है कि ब्राह्मण हमेशा दूसरों को आगे बढ़ाते हैं। ये राव ही थे जिन्होंने बीआर अंबेडकर को अपने से आगे रखा। स्पीकर ने दिल्ली के फायरमैन राजेश शुक्ला का भी जिक्र किया जिन्होंने पिछले महीने अग्निकांड में 11 लोगों की जान बचाई थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qnh6DR2xHOk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers