विधानसभा कार्यवाही: नेता प्रतिपक्ष ने उठाया NHM संविदाकर्मियों के नियमितिकरण का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रक्रिया जारी है..समिति बनाई गई | Legislative Action: Leader of Opposition raised the matter of regularization of NHM Contractors

विधानसभा कार्यवाही: नेता प्रतिपक्ष ने उठाया NHM संविदाकर्मियों के नियमितिकरण का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रक्रिया जारी है..समिति बनाई गई

विधानसभा कार्यवाही: नेता प्रतिपक्ष ने उठाया NHM संविदाकर्मियों के नियमितिकरण का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रक्रिया जारी है..समिति बनाई गई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: December 28, 2020 8:17 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ ​विधानसभा में जारी कार्यवाही के बीच आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने NHM के संविदाकर्मियों के नियमितिकरण का मामला उठाय़ा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में दस हज़ार स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं, नियमितीकरण को लेकर एक समिति बनाई गई है, समिति की दो बैठके हुई हैं। नियमितीकरण की प्रक्रिया की जा रही है।

ये भी पढ़ें:सदन में गूंजा अपराध और बेरोजगारी का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- कई विभागों में पद खाली है और सरकार… …

नेता प्रतिपक्ष ने धरमलाल कौशिक ने पूछा कि समिति की दो बैठकें हुई है तो उस बैठक में अनुशंसा क्या की गई? उन्होंने कहा कि यही स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्होंने कोविड में जोखिम लेकर काम किया है। जवाब में मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कमेटी की अनुशंसा अभी सरकार को नहीं मिली है। 14 हज़ार पदों पर यदि भर्ती की जाएगी तो तीन सौ करोड़ से ज़्यादा खर्च होगा।

ये भी पढ़ें: बारदाने की कमी को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले- दिसंबर बीतने को है, बा…

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि हम दूसरे राज्यों का भी अध्ययन कर रहे हैं, केंद्र और राज्य की सहभागिता से यह नियुक्ति होगी। केंद्रांश 60 फ़ीसदी और राज्य अंश 40 फ़ीसदी होगा, केंद्र की सहमति भी ज़रूरी है।

 
Flowers