RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच पर दिखे सोनिया गांधी के करीबी दिग्गज कांग्रेस नेता | Legendary Congress leader close to Sonia Gandhi seen on stage with RSS chief Mohan Bhagwat

RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच पर दिखे सोनिया गांधी के करीबी दिग्गज कांग्रेस नेता

RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच पर दिखे सोनिया गांधी के करीबी दिग्गज कांग्रेस नेता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: December 1, 2019 11:17 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित गीता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के करीबी रहे जनार्दन द्विवेदी की उपस्थिति के कई मायने निकाले जा रहे हैं। द्विवेदी इस कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भगवत के साथ नजर आए, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे जनार्दन द्विवेदी ने बीजेपी के कई नेताओं, मंत्रियों और धार्मिक गुरुओं के साथ मंच साझा किया।

यह भी पढ़ें —स्वास्थ्य मंत्री की मां की तबीयत बिगड़ी, सिंहदेव दिल्ली रवाना, मेदांता में जारी है इलाज

इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और जनार्दन द्विवेदी के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित थे। गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन ‘जीओ गीता’ नाम के संगठन ने करवाया गया था।

यह भी पढ़ें — मंत्री कवासी लखमा का एक और विवादस्पद बयान, भाजपा को बताया ‘बेशर्म प…

बता दें कि जनार्दन द्विवेदी काफी लंबे समय तक कांग्रेस महासचिव रहे हैं। यूपीए-1 और यूपीए-2 में जनार्दन द्विवेदी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बाद सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे। द्विवेदी ने साल 2018 में स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले ली थी, जनार्दन द्विवेदी ने कई कांग्रेस अध्यक्षों इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और सोनिया गांधी के साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें — कई वर्षों से थाने में पड़े 270 वाहनों की हुई नीलामी, न मालिक मिले न…

इसी साल मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जनार्दन द्विवेदी ने स्वागत किया था। द्विवेदी ने कहा था, ‘मेरे राजनीतिक गुरु राम मनोहर लोहिया जी हमेशा इस अनुच्छेद के खिलाफ थे। इतिहास की एक गलती को आज सुधार लिया गया है, भले ही देर से’ कांग्रेस में रहते हुए द्विवेदी द्वारा मोदी सरकार की तारीफ करने का उस समय भी मतलब निकाले जाने लगे थे।

यह भी पढ़ें — दोनों मृतक के परिजनों को 16-16 लाख रुपए देगा स्कूल प्रबंधन, शासन भी…

हालांकि, कांग्रेस से इस समय उन्होंने दूरी बना रखी है, द्विवेदी कांग्रेस के ऐसे दूसरे दिग्गज नेता हैं, जो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा किया है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी ने भी आरएसस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा किया था। प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल संघ द्वारा आयोजित विजयादशमी कार्यक्रम में भाग लिया था।

 
Flowers