बेरूत धमाके पर लेबनान सरकार को देना पड़ा इस्तीफा, 160 की गई थी जान, 6 हजार से ज्यादा घायल | Lebanon government had to resign over Berut blast

बेरूत धमाके पर लेबनान सरकार को देना पड़ा इस्तीफा, 160 की गई थी जान, 6 हजार से ज्यादा घायल

बेरूत धमाके पर लेबनान सरकार को देना पड़ा इस्तीफा, 160 की गई थी जान, 6 हजार से ज्यादा घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: August 12, 2020 12:25 pm IST

बेरूत, लेबनान। बेरूत में बीते दिनों हुए परमाणु बम जैसे धमाके में 160 लोगों के जान गंवाने के बाद वहां की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा है।मंत्रिमंडल की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पढ़ें- खुशखबरी, ग्रेच्युटी की अवधि 1 साल करने का हो सकता है ऐलान, कैसे होता है इसका …

बता दें धमाके के विरोध में बेरूत में पिछले दो दिन में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। दबाव में आकर आखिरकार को सरकार को इस्तीफा देना पड़ा है। प्रधानमंत्री हसन दियाब ने राष्ट्रपति भवन में सभी मंत्रियों का इस्तीफा सौंप दिया।

पढ़ें- ‘मोदी है तो मुमकिन है’, राहुल गांधी ने ट्वीट कर शेयर किया पोस्ट.. द…

गौरतलब है कि 4 अगस्त को बेरूत में एक शक्तिशाली धमाके में 160 लोगों की मौत हुई थी और लगभग छह हजार लोग घायल हुए थे। इसके अलावा देश का मुख्य बंदरगाह नष्ट हो गया था और राजधानी के बड़े हिस्से को नुकसान हुआ था।

पढ़ें- नेत्रहीन पूर्णा सुंदरी की मेहनत और हौसले ने रंग लाई, UPSC में हासिल…

माना जाता है कि भंडार में रखे गए 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में आग लगने से परमाणु बम जैसा धमाका हुआ था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था। 

 

 
Flowers