BJP नेता की हत्या पर नेता प्र​तिपक्ष का बयान, प्रदेश में खुलेआम हो रही गुंडागर्दी..कानून व्यवस्था की स्थिति खराब', हाथियों की मौत पर कही ये बात...देखिए | Leader Pradeep Taksh's statement on BJP leader's murder, openly hooliganism in the state ... deteriorating law system

BJP नेता की हत्या पर नेता प्र​तिपक्ष का बयान, प्रदेश में खुलेआम हो रही गुंडागर्दी..कानून व्यवस्था की स्थिति खराब’, हाथियों की मौत पर कही ये बात…देखिए

BJP नेता की हत्या पर नेता प्र​तिपक्ष का बयान, प्रदेश में खुलेआम हो रही गुंडागर्दी..कानून व्यवस्था की स्थिति खराब', हाथियों की मौत पर कही ये बात...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: June 16, 2020 11:48 am IST

बिलासपुर। BJP नेता शिवचरण काशी की हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना सा​धा है, उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, खुलेआम गोली चल रही और सरकार हाथ में हाथ धरे बैठी है। उन्होने कहा कि लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बस्तर में सड़क के बीचोबीच प्रेशर बम बरामद, दंतेवाड़ा जेलब्रेक का आरोपी गिरफ्तार, गढ़चिरौली में नक…

इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश हो और आरोपियों को कठोर सज़ा दी जाए। बता दें कि सूरजपुर के चांदनी थाना क्षेत्र के भाजपा नेता के हत्या का मामला सामने आया है, गांव के ही रामकुमार साहू ने उनकी हत्या गोली मारकर कर दी है और लाश को छिपा दिया था। आज गांव से पांच किलोमीटर दूर जंगल में नेता की सिर कटी लाश मिलने के बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। पुलिस ने हत्या के अरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची, देखिए आपका इलाका किस जोन में…

वहीं हाथियों की मौत के मामले पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार कार्रवाई के नाम पर कर्मचारियों का स्थानांतरण कर केवल दिखावा कर रही है, लगातार हो रही हाथियों की मौत सरकार की विफलता है। उन्होने कहा कि प्रदेश लेवल के उच्चाधिकारियों की कमेटी बनाकर मामलों की जांच हो, यहां बड़े स्तर पर जांच की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर पीएम मोदी की विडियो कॉन्फ्रेंसि…

 
Flowers