18+ लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारियों पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने उठाए सवाल, कहा- टीकाकरण को टालने की हो रही कोशिश | Leader of Opposition Kaushik raised questions on the preparations for vaccination of 18+ people, said - the efforts being made to avoid vaccination

18+ लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारियों पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने उठाए सवाल, कहा- टीकाकरण को टालने की हो रही कोशिश

18+ लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारियों पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने उठाए सवाल, कहा- टीकाकरण को टालने की हो रही कोशिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 27, 2021/10:19 am IST

रायपुर: मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है। टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मई से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रदेश की भूपेश सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है और 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं।

Read More: यात्रीगण ध्यान दें! 29 अप्रैल से नहीं चलेंगी ये 23 जोड़ी ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें ये सूची

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 1 मई वैक्सीनशन के लिए सरकार की तैयारी नहीं है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बयान से यही लगता है। सरकार वैक्सीनशन को टालने की कोशिश कर रही है। सरकार के तरफ से गोलमोल जवाब आ रहा है। राज्य सरकार केंद्र से बात करना छोड़ कंपनी से बात करें, कंपनी से पूछे ऑर्डर की वैक्सीन कब तक मिलेगी।

Read More: PPE किट में दूल्हा-दुल्हन की शादी, पुलिस प्रशासन बना बाराती

बता दें कि कल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर 1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की तैयारियों की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने covishield और covaxin वैक्सीन के लिए भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25 -25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया जा चुका है। राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है।

Read More: कोरोना से निपटने का क्या है प्लान? हम मूकदर्शक नहीं बन सकते.. सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल