'भूलन द मेज' को नेशनल अवार्ड मिलने पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दी बधाई, कहा- हमारी फिल्म संस्कृति को मिलेगी नई पहचान | Leader of Opposition Kaushik congratulated the 'Bhulan the Mage' on receiving the National Award, saying - our film culture will get a new identity

‘भूलन द मेज’ को नेशनल अवार्ड मिलने पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दी बधाई, कहा- हमारी फिल्म संस्कृति को मिलेगी नई पहचान

'भूलन द मेज' को नेशनल अवार्ड मिलने पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दी बधाई, कहा- हमारी फिल्म संस्कृति को मिलेगी नई पहचान

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : December 3, 2022/8:34 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज को सोमवार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फिल्म को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने निर्देशक मनोज वर्मा सहित फिल्म निर्माण के जुड़े सारे टीम को बधाई दी है।

Read More: 21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं मिलेगी शराब, क्वालिटी चेक करने बनेगा नया सिस्टम, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि क्षेत्रीय फिल्मों की श्रेणी में फिल्म भूलन द मेज को राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। राज्य निर्माण के बाद ये पहला अवसर है कि किसी फिल्म को यह सम्मान प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से हमारी सिनेमा को नयी पहचान मिलेगी और फिल्म उद्योग को और बहेतर अवसर मिलेगा।

Read More: सांसद सांसद रामविचार नेताम ने राज्यसभा में उठाया पीएम आवास योजना का मुद्दा, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार PM आवास के लिए गंभीर नहीं