कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ GST कलेक्शन में अग्रणी, मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में 22 फीसदी बढ़ा कलेक्शन | Leader in Chhattisgarh GST collection even during Corona period, collection increased by 22% in March 2021 as compared to March 2020

कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ GST कलेक्शन में अग्रणी, मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में 22 फीसदी बढ़ा कलेक्शन

कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ GST कलेक्शन में अग्रणी, मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में 22 फीसदी बढ़ा कलेक्शन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: April 1, 2021 2:02 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मार्च-2020 की तुलना में मार्च-2021 में जीएसटी संग्रहण में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। छत्तीसगढ़ इस साल मार्च महीने में देश में जीएसटी संग्रहण में सर्वाधिक वृद्धि वाले राज्यों में शुमार है। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जीएसटी राजस्व कर के संग्रहण के संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले वर्ष मार्च में 2093 करोड़ 17 लाख रुपए का जीएसटी संग्रहण हुआ था। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल मार्च में करीब 451 करोड़ रुपए ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के आखिरी महीने मार्च-2021 में राज्य में 2544 करोड़ 13 लाख रुपए की जीएसटी संग्रहित हुई है।

Read More: कांग्रेस के विज्ञापन को लेकर रमन सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस ने कहा वादाखिलाफ़ी तो BJP सरकार की फ़ितरत

प्रदेश सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मनरेगा का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन, तेंदूपत्ता की बेहतर दर पर खरीदी तथा लघु वनोपजों के दामों में वृद्धि से राज्य के ग्रामीणों, किसानों, आदिवासियों को सीधे फायदा पहुंचा है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था एवं बाजार कोरोना संक्रमण काल में भी गतिशील बने रहे।

Read More: ये क्या.. जज हो गए गिरफ्तार, एसीबी ने रिश्वत मामले में किया अरेस्ट

लोगों की जेब में पैसा आने से इसका लाभ उद्योग और व्यापार जगत को भी मिला। संकट-काल में ग्रामीण क्षेत्रों में जो आर्थिक तरलता बनी रही, उसका लाभ उद्योगों को भी मिला। वनांचलों में भी इस दौरान स्वसहायता समूहों के द्वारा वनोपज की खरीदी जारी रही। कोरोना संकट के दौरान रियल इस्टेट सेक्टर को सक्रिय बनाए रखने के लिए जमीनों की खरीदी-बिक्री की शासकीय गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत की छूट दी गई। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बेहतर कारोबार हुआ। लॉक-डाउन के दौरान भी प्रदेश की कोयला खदानों और इस्पात उद्योगों में उत्पादन जारी रहा।कोरोना संकट के बावजूद जीएसटी संग्रहण में हुई वृद्धि राज्य शासन द्वारा आर्थिक क्षेत्र में अपनाई गई नीतियों की सफलता को इंगित करती है।

Read More: अनोखा है माता ‘दुर्घटा’ का दरबार, कुंड की पूजा करने मात्र से पूरी होती है भक्तों की मनोकामना

 
Flowers