केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की बैठक की सूचना न मिलने से नाराज हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, बीजेपी प्रदेश महामंत्री को सुनाई खरीखोटी | Former minister Ajay Chandrakar angry over not getting information about Union Minister Hardeep Puri's meeting

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की बैठक की सूचना न मिलने से नाराज हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, बीजेपी प्रदेश महामंत्री को सुनाई खरीखोटी

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की बैठक की सूचना न मिलने से नाराज हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, बीजेपी प्रदेश महामंत्री को सुनाई खरीखोटी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: February 7, 2021 12:24 pm IST

रायपुर। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी को जमकर फटकार लगाई । पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सवन्नी को खरीखोटी सुनाते हुए कहा- ‘जाओ जाकर चमचागिरी करो, मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर को बड़ी सौगात, 1 मार्च से शुरू हो जाएगी हवाई सेवा, केंद्रीय…

पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेताओं को सूचना दी गई थी, लेकिन, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इस कारण वे नाराज थे। बैठक में रायपुर के सभी नेताओं को बुलाया गया था। हालांकि, चंद्राकर की बात सुनकर सवन्नी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। वे चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। कुछ देर चली बैठक के बाद मामला शांत हो गया ।

ये भी पढ़ें: मंत्री हरदीप पुरी की बजट पर चर्चा को लेकर प्रभारी PL पुनिया ने बोला…

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज की सुबह रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट से सीधे वे BJP के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां BJP के तमाम बड़े नेता पहले से मौजूद थे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांण्डेय, राम विचार नेताम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नू लाल मोहले, शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे रायपुर, आम बजट की गिनाएंगे ख…

 
Flowers