चलती बाइक पर तोड़ दिया दम.. मौत से जंग हार गया वकील.. ना एंबुलेंस मिली, ना ऑक्सीजन, ना बेड | Lawyer broke down on a moving bike .. Lawyer lost the battle to death

चलती बाइक पर तोड़ दिया दम.. मौत से जंग हार गया वकील.. ना एंबुलेंस मिली, ना ऑक्सीजन, ना बेड

चलती बाइक पर तोड़ दिया दम.. मौत से जंग हार गया वकील.. ना एंबुलेंस मिली, ना ऑक्सीजन, ना बेड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: May 5, 2021 7:04 am IST

रतलाम, मध्यप्रदेश। देशभर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने स्वास्थ्य सुविधाओं का ऑक्सीजन लेवल गिरा दिया है। चिकित्सा दावों की पोल खोलती ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई मध्यप्रदेश के रतलाम से जहां एक वकील को ना एक बेड मिला, ना ऑक्सीजन और एंबुलेंस जिसके बाद उसको निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी हुई।

पढ़ें- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का संबोधन.. इन कदमों का कि…

लेकिन उसने रास्ते में चलती बाइक पर ही दम तोड़ दिया और वो भी तब जब उसके एक घंटे पहले बीजेपी विधायक ने रतलाम में 60 बेड और 70 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों के साथ एक कोविड वार्ड का शुभारंभ किया। एक घंटे बाद ही एक वकील सुरेश कुमार डागर मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर मौत की जंग लड़ते हुए हार गए।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 3.38 लाख से ज्यादा मरीज इल…

कॉलेज प्रबंधक ने बेड और ऑक्सीजन नहीं होने की बात कह कर परिजनों को इलाज से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं मरीज को मेडिकल कॉलेज से एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुई जिसके बाद परिजन बाइक में उसे निजी अस्पताल ले जाने को मजबूर हुए और इसी दौरान वकील सुरेश डागर ने चलती बाइक पर दम तोड़ दिया।

पढ़ें- राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों में 1 वर्षीय इमरर्जेंसी केयर टेक्नीशियन सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम होगा शुरू, इन विषयों के साथ 12वीं पास होना जरुरी

कुछ और दावों और इंतजामों की पोल वकील की मौत के बाद भी खुली। जब परिजन शव को लेकर सड़क किनारे मदद कि उम्मीद में बैठे रहे  जैसे तेसे पुलिस जवानों ने एम्बुलेंस कि व्यवस्था कि लेकिन एम्बुलेंस में स्ट्रेचर नहीं होने के बाद हाथ पैर पकड़कर शव को एंबुलेंस में रखा गया।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: