गरीब कल्याण रोजगार अभियान की लॉन्चिंग, 125 दिनों के मिशन में खर्च होंगे 50 हजार करोड़ | Launching of Garib Kalyan Rozgar Abhiyan, 125 days mission will cost 50 thousand crores

गरीब कल्याण रोजगार अभियान की लॉन्चिंग, 125 दिनों के मिशन में खर्च होंगे 50 हजार करोड़

गरीब कल्याण रोजगार अभियान की लॉन्चिंग, 125 दिनों के मिशन में खर्च होंगे 50 हजार करोड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: June 20, 2020 6:12 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत कर दी है। इस मुहिम के जरिए 6 राज्यों के 116 जिलों में योजना की शुरुआत  हो गई है। 125 दिनों के मिशन में 50 हजार करोड़ खर्च होंगे। मध्यप्रदेश के 24 जिले योजना में शामिल किए गए हैं।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 14,516 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 375 ने तोड़ा दम, संक्…

पढ़ें- वायुसेना को मिले 123 नए अफसर, पासिंग आउट परेड के बाद जांबाजों ने दि..

20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ही ये हिस्सा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस चर्चा में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज भी जुड़े हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे लोगों से चर्चा कर रहे हैं।

पढ़ें- सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम मोदी का संबोधन, भारतमाता की तरफ आंख उठाने…

गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत आपके गांवों के विकास के लिए आपको रोजगार देने के लिए 50 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इस राशि से गांवों में रोजगार के लिए विकास के कामों के लिए करीब 25 कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है। गरीब कल्याण रोज़गार अभियान से आपके इस आत्मसम्मान की सुरक्षा भी होगी और आपके श्रम से आपके गांव का विकास भी होगा। आज आपका ये सेवक, और पूरा देश, इसी सोच के साथ, इसी संकल्प के साथ आपके मान और सम्मान के लिए काम कर रहा है।

पढ़ें- चीन ने दो मेजर समेत 10 जांबाजों को बनाया था बंधक, तीन दिन बाद छोड़ा

आत्मनिर्भर भारत पैकेज में किसानों की फसल रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनें, किसानों को सीधे बाज़ार से जोड़ा जाए, इसके लिए भी 1 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की गई है। जब किसान बाज़ार से जुड़ेगा, तो अपनी फसल को ज्यादा दामों पर बेचने के रास्ते भी खुलेंगे। मैंने मीडिया में उन्नाव जिले की एक खबर देखी थी जिसमें एक क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन हुए मेरे श्रमिक भाईयों ने अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए रंगाई-पुताई कर उस स्कूल का हुलिया बदल दिया। उससे मुझे आइडिया मिला,वहीं से इस योजना(गरीब कल्याण रोजगार अभियान)का जन्म हुआ।

पढ़ें- 12 सुखोई, 21 मिग-29 लड़ाकू विमानों की आपातकालीन खरीदी, चीन से तनातन…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्राउंड पर काम करने वाले हमारे साथी, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्क इन सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है और ये सभी वाहवाही के पात्र हैं।कोई आपकी पीठ थपथपाए या न थपथपाए पर मैं आपका जय जयकार करता रहूंगा। मैं ऐसे ग्राम सेवकों को आदरपूर्वक नमन करता हूं। 6 लाख से ज्यादा गांवों वाला देश भारत जहां की दो तिहाई से ज्यादा आबादी लगभग 80-85 करोड़ लोग गांवों में रहते हैं। उस ग्रामीण भारत ने कोरोना संक्रमण को बड़े प्रभावी तरीके से रोका है। ये जनसंख्या यूरोप के सारे देशों को मिला दें तो भी उससे ज्यादा है।